संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किये गये नोटिस और ऑनलाइन पेमेंट के लिए विद्यार्थी दिनभर परेशान रहे. पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से विद्यार्थियों को लॉगइन करने में दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्यार्थियों ने बताया कि सेमेस्टर फीस जमा करने और पैट परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने परेशानी हो रही है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की वेबसाइट पर भी हैकर्स की नजर टिकी हुई है. पिछले एक सप्ताह से मगध महिला कॉलेज की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया है. छात्रसंघ के प्रतिनिधि ने बताया कि छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान हैकर्स ने उनकी डिटेल को हैक कर उनके नाम के आगे आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि तकनीकी खराबी होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हुई है. वेबसाइट को ठीक करने के लिए एजेंसी से संपर्क किया गया है. जल्द ही वेबसाइट काम करने लगेगी. विश्वविद्यालय की टेक्निकल टीम ने बताया कि विश्वविद्यालय का अपना सर्वर नहीं होने की वजह से यह परेशानी होती है. विश्वविद्यालय का अपना सर्वर होने के बाद इस तरह की समस्या से निजात मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

