संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक और तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों पर विद्यार्थी बुधवार तक आवेदन दे सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑफलाइन मोड में कॉलेज प्रबंधकों की ओर से आवेदन लिया जायेगा. आवेदन में सीट-मैट्रिक्स के अनुसार आवेदकों को कम से कम तीन विषयों का विकल्प चुनना अनिवार्य है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को पत्र लिखा गया है कि 13 जुलाई तक एमडिशन लें. रिक्त सीटों पर वैसे विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का मौका मिलेगा, जो ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. कॉलेज प्रबंधक आवेदन की दो कॉपी लेंगे. एक कॉपी आवेदक के पास और एक कॉपी कॉलेज प्रबंधन के पास रहेगी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी कॉलेज के प्राचार्यों को इसकी सूचना विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण को देनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है