21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पुलिस को चकमा देकर थाने की छत से कूदा कैदी, जानिए फिर क्या हुआ

पटना के जक्कनपुर थाने की पुलिसकर्मियों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक कैदी थाने की छत से कूद कर फरार होने लगा. कैदी का नाम शंकर कुमार है.

पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिसकर्मियों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक कैदी थाने की छत से कूद कर फरार होने लगा. कैदी का नाम शंकर कुमार है. कैदी को भागते देख तीन जवानों ने उसे दौड़ा कर दबोच लिया. वहीं देर शाम पूछताछ के बाद पुलिस ने अपराधी को बेऊर जेल भेज दिया. वहीं जानकारों की माने तो अगर कैदी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता तो जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती थीं. साथ ही उच्चस्तर पर कार्रवाई भी हो सकती थी.

थाने में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शंकर ने पेशाब करने का बहाना बनाया और पुलिस को चकमा देकर फरार होने के लिए छत से परिसर में कूद गया और भागने लगा. मेन गेट के पास ही पहुंचा था कि उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया. घटना के समय दो अन्य मुलाजिम मौजूद थे.वहीं जक्कनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक हत्या प्रयास के एक मामले में कंकड़बाग स्लम बस्ती का निवासी शंकर नामजद आरोपित है.

इसी मामले में वह एक साल से फरार चल रहा था़ गुप्त सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर थाने लाया गया़ पूछताछ के लिए उसे थाने के ऊपर बने कक्ष में ले जाया गया था़ अपराधी शंकर हत्या, लूट, शराब पीकर हंगामा, तस्करी आदि कई मामलों में आरोपित है. शहर में लूटपाट करने वाले कई नामी गैंगों के साथ इसका संबंध रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें