9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारी की कवायद, छोटे अंतराल पर माकड्रिल के निर्देश

बिहार में बाढ़ की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए जिलों को एडवायजरी जारी की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिलों को भेजी एडवायजरी संवाददाता, पटना बिहार में बाढ़ की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए जिलों को एडवायजरी जारी की गयी है. इसमें अभी से बाढ़ की आशंका के मद्देनजर बचाव का पूर्वाभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों को जारी एडवायजरी में कई निर्देश दिये गये हैं. इसमें कहा गया है कि सभी बाढ़ की चपेट में आने वाले जिलों में डीएम की अध्यक्षता में एक महामारी रोकथाम समिति गठित कर ली जाए. इसमें उपविकास आयुक्त, एसपी, सिविल सर्जन व आपूर्ति विभाग के साथ ही आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए. इसके साथ ही बाढ़ तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ माकड्रिल का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाए. मई-जून तक हर हाल में शुद्ध पेयजल की स्रोतों की पहचान कर ली जाए. बाढ़ के दौरान जल स्रोत जल जमाव से प्रभावित होते हैं लिहाजा इसे कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके उपाय करें. छोटे जल स्रोतों के लिए क्लोरीन टिकिया एवं बड़े स्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया, कालाजार जैसी बीमारियों से निपटने के लिए डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग के निर्देश भी दिए गए हैं. विभाग ने जिलों को अपने क्षेत्र में एक-एक चिकित्सा दल गठन का सुझाव भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel