Prashant Kishor Rally Video: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस रैली के माध्यम से बिहार बदलने का संकल्प लिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी की यह पहली रैली थी. जिसमें 10 से 12 लाख की भीड़ आने का दावा किया गया था. लेकिन पटना के गांधी मैदान में 1 लाख लोग भी नहीं पहुंच पाए. प्रशांत किशोर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि रैली में आने से पहले ही पटना के बाहर साजिश के तहत लोगों को रोक दिया गया है.
रैली में छोले-चावल के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे लोग
बिहार बदलाव रैली में आए कार्यकर्ताओं के लिए प्रशांत किशोर ने खाने-पीने का भी इंतजाम किया था. लेकिन जैसे-जैसे लोग इकट्ठा होते गए व्यवस्था बदहाल होती चली गई. भूखे-प्यासे पटना पहुंचे लोग खाना खाने के लिए मारपीट करने को आतुर हो गए. सबसे पहले प्लेट लेने के लिए लोगों को एक दूसरे से धक्का-मुक्की करना पड़ा, उसके बाद छोले के लिए एक दूसरे के शरीर पर लोग चढ़ते नजर आए. किसी को चावल मिला तो छोला नहीं, किसी को छोला मिला तो चावल नहीं. वहीं लोगों को साथ लेकर आए कुछ नेताओं का कहना था कि हम तो जनसुराजी हैं. एक दूसरे से मिल बाट के खा लेंगे. इस वीडियो में देखिए कैसे एक युवक चावल का कठौती लेकर ही फरार हो जाता है. उसके बाद भी लोग उसका पीछा नहीं छोड़ते हैं.
उम्मीद पर फिरा पानी
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ जनसुराज की धमक दिखाने को आतुर हैं. कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में पार्टी को बुरी तरह से हार मिली थी. जिसके बाद जनसुराज के जनाधार पर उठ रहे सवाल का जवाब प्रशांत किशोर शुक्रवार को बिहार बदलाव के माध्यम से देना चाहते थे. लेकिन, जितनी उम्मीद थी उतने लोग नहीं पहुंच पाए. अब प्रशांत ने खुले मंच से ऐलान कर दिया है कि हम अपने लोगों के घर तक पहुंचेंगे.
Also Read: बिहार के इन 3 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट