31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा सम्मान : श्रीकृष्ण मेमोरियल में होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. 29 अगस्त को भी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी. इसका आयोजन गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा.

पटना. प्रभात खबर की ओर से 29 अगस्त को प्रतिभा सम्मान 2022 का आयोजन गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. 29 अगस्त को भी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी.

रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को अपना मूल अंक प्रमाणपत्र व इसकी छाया प्रति लानी होगी. विद्यालय प्रबंधन भी विद्यार्थियों की सूची brand.patna@prabhatkhabar.in पर या 9835447208 पर वाट्सएप कर सकते हैं. मालूम हो कि प्रतिभा सम्मान में प्रभात खबर की ओर से सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2022 के लिए योग्यता

  • सीबीएसइ : 90 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स ) के विद्यार्थी

  • आइसीएसइ : 85 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स ) के विद्यार्थी

  • बिहार बोर्ड : 75 % व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी

Also Read: Nalanda : जदयू नेता हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, थानाध्यक्ष व जमादार को मिली उम्रकैद की सजा
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक करें संपर्क

रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर कार्यालय पटना (पता लिख दें) में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराने लिए स्कूल के लेटर हेड में लिखवा कर लाएं. विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी जानकारी के लिए दिये गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर पढ़ते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें