– अगर विधानसभा चुनाव के कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिलती है, तो फरवरी 2026 में होगा चुनाव
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. छात्र संघ चुनाव अक्तूबर में करा लिया जायेगा. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से छात्र संघ चुनाव का ड्राफ्ट तैयार करा लिया गया है. पांच सदस्यीय कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कराया है. कुलपति ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की अहम भूमिका होती है. छात्र संघ का चुनाव होने से सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय को छात्र प्रतिनिधि मिल जायेंगे. छात्रों की समस्याओं को छात्र प्रतिनिधि उठायेंगे. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो राजीव रंजन ने बताया कि छात्र चुनाव का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. पीपीयू अक्तूबर में चुनाव कराने को लेकर तैयार है. बशर्तें कोई प्रशासनिक अड़चन नहीं आनी चाहिए. सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता की वजह से अनुमति नहीं मिलने पर फरवरी में चुनाव होगा.
कॉलेज में चुने जायेंगे सीआर
कॉलेज स्तर पर जो चुनाव होगा. उसमें कॉलेज प्रतिनिधि (सीआर) चुने जायेंगे. एक हजार से सीट पर एक सीआर का पोस्ट होगा, अगर किसी कॉलेज में पांच हजार सीटें हैं तो वहां पांच सीआर की सीटें होंगी. कॉलेज में कोई अध्यक्ष नहीं होगा. वहीं, पीजी स्तर पर अलग-अलग संकाय के अनुसार सीटें तय होंगी. कुछ विषयों को अलग संकायों को अलग-अलग में जोड़ा जायेगा. सामाजिक विज्ञान संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय और मानविकी संकाय के प्रतिनिधि भी चुने जायेंगे.केंद्रीय पैनल का चुनाव सीआर करेंगे
यूनिवर्सिटी स्तर पर पांच केंद्रीय पैनल का चुनाव जीते हुए उम्मीदवार करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएचडी के छात्र भी चुनाव लड़ सकते हैं. यूजी से लेकर पीएचडी सभी के लिए उम्र सीमा का निर्धारण कर दिया गया है. अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष तय की गयी है. चुनाव में पहले सेमेस्टर, तीसरे सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर के छात्र उम्मीदवार होंगे. वहीं, पीजी में इसी तरह से चुनाव होगा. इधर चुनाव को लेकर नये छात्रों में काफी उत्साह है. वहीं, पुराने छात्र नेता चाहते हैं कि चुनाव थोड़ा विलंब से हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

