PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस बार 22 अगस्त को पीएम मोदी गयाजी आयेंगे. उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. गयाजी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी हुई. इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ आईजी, डीएम और एसएसपी की भी मौजूदगी रही. इस बार भी पीएम मोदी बिहार को कई सौगातें दे सकते हैं.
जल्द ही तय किया जाएगा जगह
हालांकि, उनके कार्यक्रम को लेकर अब तक गयाजी में जगह फिक्स नहीं किया गया है. अभी कार्यक्रम स्थल के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है. पीएम मोदी गयाजी में भव्य रैली भी कर सकते हैं. दरअसल, गयाजी के गांधी मैदान, बेलागंज और बोधगया में पीएम नरेंद्र मोदी की भव्य रैली हो सकती है. हालांकि, कुछ दिन के बाद ही जगह फिक्स किया जाएगा.
लोगों की जागी उम्मीदें
जानकारी के मुताबिक, गयाजी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा एनडीए सरकार के कई नेता मौजूद रहेंगे. दूसरी तरफ, अब पीएम मोदी के गया दौरे से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही लेकिन क्या-क्या तोहफे देंगे, इस पर भी नजरें टिकी हुई है. वहीं, बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी के हो रहे ताबड़तोड़ बिहार दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को कड़ा संदेश भी दे सकते हैं.
18 जुलाई को मोतिहारी में था कार्यक्रम
पीएम मोदी के इससे पहले मोतिहारी में हुए कार्यक्रम की बात करें तो, वहां उन्होंने गांधी मैदान से लगभग 7,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. उन्होंने 4 अमृत भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना भी किया था. खासकर प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को पूर्वी चंपारण की 12 सीटों के लिए अहम माना गया था. ऐसे में इस बार का दौरा भी बेहद खास माना जा रहा है. देखना होगा कि इस बार पीएम मोदी क्या कुछ तोहफे बिहार की जनता को देते हैं.

