22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज पूर्णिया में देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से वे करोड़ों की सौगातें देंगे. पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी दोपहर 2.20 बजे पहुंचेंगे और वहां नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. आज पीएम मोदी 36000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी पूर्णिया जिले में पहुंचेंगे, जहां से वे 36000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे. पूर्णिया में पीएम मोदी पोर्टा केबिन के तहत करीब 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी का पूर्णिया में कार्यक्रम

पीएम मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की बात की जाए तो, सोमवार को दोपहर 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आईएएफ बीबीजे विमान से उतरेंगे. इसके बाद वहां टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से 3.15 बजे सिकंदरपुर पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 4.45 बजे तक करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पूर्णिया से दे सकते हैं विपक्ष को संदेश

इस दौरान पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी का सीमांचल दौर बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम में पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज समेत अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी सीमांचल से विपक्ष को बड़ा संदेश भी दे सकते हैं. यह कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 5.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट जायेंगे.

शहर में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

दूसरी तरफ पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरे शहर को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखी जा जायेगी. सुरक्षा को लेकर 6 हजार से भी ज्यादा पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूर्णिया से गुजरने वाले एनएच पर रात से ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर में कई रूटों में बदलाव कर दिया गया है.

सीमांचल के लिए ऐतिहासिक दिन

पूर्णिया की धरती से मिल रही इस सौगात को सीमांचल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. एयरपोर्ट, रेल लाइन, बिजली परियोजना, एक्सप्रेस-वे और मखाना बोर्ड जैसी योजनाएं न केवल विकास का नया द्वार खोलेंगी बल्कि लंबे समय से उपेक्षित माने जाने वाले इस इलाके को मुख्यधारा से जोड़ेंगी.

Also Read: Gold Silver Price Today: पटना में सोने-चांदी के चढ़े भाव, जानिए आज सर्राफा बाजार में कीमत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel