23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीके ने तीन मंत्रियों व भाजपा सांसद पर लगाये गंभीर आरोप

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाये.

संवाददाता, पटना

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाये. प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बारे में कहा है कि वे नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने दावा किया कि चुनावी हलफनामे में उम्र और डिग्री को लेकर सम्राट चौधरी ने गलत जानकारियां दी हैं. प्रशांत किशोर ने यह बातें पटना स्थित जन सुराज के कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर ने मंत्री मंगल पांडेय के बारे में दावा किया कि उनकी पत्नी के अकाउंट में दो करोड़ 12 लाख रुपये साल 2019-20 के दौरान जमा हुए. वे बताएं कि अगर उनके पास इतना पैसा था, तो दिलीप जायसवाल से कर्ज क्यों लिया?

उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर गलत तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बारे में कहा कि उन्होंने 10 साल तक पेट्रोल पंप के कारण फ्लाइ ओवर नहीं बनने दिया. इससे पहले जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाइवी गिरी ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मामले में कोर्ट ने पुलिस को निष्पक्ष जांच का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने सही से जांच नहीं की. इस मामले में जन सुराज पार्टी ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर हाई कोर्ट में अलग से केस फाइल किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, महामंत्री किशोर कुमार, वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी, एमएलसी अफाक अहमद, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel