– पिंक बस सेवा से महिलाओं को होगा सुरक्षित सफर का एहसास
– बिहार राज्य पथ परिवहन निगम खरीद रहा 20 सीएनजी मिनी बसें
– पिंक बस सेवा की कर्मचारी भी होंगी महिलाएं, प्रशिक्षण देकर की गयी प्रतिनियुक्तिसंवाददाता, पटना
बिहार में महिलाओं को सुरक्षित सड़क परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए पिंक बस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके तहत पहले चरण में पटना में ये पिंक बसें चलायी जायेंगी. इसके बाद मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर में यह सुविधा शुरू होगी. इसके अप्रैल महीने में शुरू हो जाने की संभावना है. हाल में राज्य सरकार ने विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें इसकी घोषणा की गयी थी. इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद विभागीय स्तर पर शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के स्तर से इन सभी बसों का परिचालन कराया जायेगा. इसके लिए निगम ने 20 सीएनजी मिनी बसों की खरीद कर ली है. इन बसों का रंग भी गुलाबी रखा गया है, ताकि सड़कों पर इन्हें दूर से ही पहचाना जा सके.अभी पटना में ऐसी आठ बसें चलाने की योजना है, जबकि, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में चार-चार बसें चलायी जायेंगी.
महिला कर्मियों की होगी नियुक्ति
पिंक बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान रखा गया है. इसके लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ड्राइवर, कंडक्टर, डिपो मेंटेनेंस स्टाफ समेत अन्य सभी पदों पर महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बस सेवा में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे, जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी सीटों के नीचे एक पैनिक बटन है, जिसे दबाने से आपात स्थिति की सूचना पास के थाने या कंट्रोल रूम को मिल जायेगी.
पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित सफर का एहसास करायेगा राज्य के प्रमुख शहरों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन की इस पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित सफर का एहसास होगा. राज्य सरकार की इस अनूठी पहल से न सिर्फ महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा, बल्कि, यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इससे महिलाओं के अधिकारों एवं समानता को भी बढ़ावा मिलेगा.सुबह छह से रात नौ बजे तक चलेंगी पिंक बसें
पिंक बसें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेंगी. बसों का परिचालन शुरू होने के बाद ही इसका किराया तय किया जायेगा. पटना में इसका रूट तय हो चुके हैं. फिलहाल यह तीन रूटों पर चलेंगी. इसमें पटना सिटी- दानापुर रूट, बाइपास-कंकड़बाग-राजेंद्रनगर-अनिसाबाद- फुलवारी रूट और बोरिंग रोड- पाटलिपुत्र- कुर्जी, दीघा रूट शामिल हैं. प्रत्येक पिंक बस में 22 सीटें होंगी. बसों में जीपीएस लगे होंगे, जिससे प्रत्येक बस की सटीक लोकेशन हमेशा मिलता रहेगा. किस रूट की बस किस समय कहां पर है इसकी पूरी जानकारी मिलती रहेगी. पिंक बस की हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगा. जिसका इस्तेमाल महिलाएं किसी भी तरह की परेशानी होने पर कर सकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है