23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में 14 फिल्मों की शूटिंग की अनुमति

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति लागू होने के बाद बिहार फिल्मों की शूटिंग का नया हॉटस्पॉट बन गया है.

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति लागू होने के बाद बिहार फिल्मों की शूटिंग का नया हॉटस्पॉट बन गया है.भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही से लेकर अंग्रेजी फिल्मों तक की शूटिंग अब बिहार की मिट्टी पर हो रही है.फिलहाल राज्य में 14 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति दी जा चुकी है, जिनमें से कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कुछ पर कार्य जारी है.इन फिल्मों की शूटिंग से न सिर्फ राज्य के फिल्म निर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिला है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी नया बल मिल रहा है.इतना ही नहीं राज्य में जल्द ही डॉक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है. इसके लिए कई फिल्मों का चुनाव हो चुका है और कई फिल्मों का चुनाव अभी जारी है.उल्न्लेखनीय है कि बिहार फिल्म नीति के तहत यदि किसी फिल्म 75 प्रतिशत से अधिक शूटिंग बिहार में होती है, तो उसे 4 करोड़ तक का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है.

पहला फिल्म सेट और स्टूडियो

राज्य स्थायी फिल्म निर्माण संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जा रहा है. वाल्मीकी नगर में राज्य का पहला फिल्म सेट बन रहा है, जहां सागर श्रीवास्तव की हिंदी फिल्म ‘टिया’ की शूटिंग हो रही है. इसके अलावा जहानाबाद के काको स्थित पाली में हैदर काजमी स्टूडियो स्थापित हुआ है, जहां कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है.काजमी खुद एक चर्चित अभिनेता और निर्देशक हैं.द राज्य में फिल्मों की शूटिंग नालंदा, नवादा, गया, पटना, बगहा, रोहतास, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और जहानाबाद जैसे जिलों में की जा रही है.इससे इन जिलों को पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय की दृष्टि से लाभ मिल रहा है.पटना के विभिन्न लोकेशन में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय डॉग’/ सेनापति की शूटिंग पटना के विभिन्न लोकेशनों पर संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel