22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत युवक का शव मिलने पर लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

दल्लूचक से अपहृत युवक विशाल कुमार का शव शुक्रवार को रूपसपुर नहर से बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने कोथवा मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, खगौल

दल्लूचक से अपहृत युवक विशाल कुमार का शव शुक्रवार को रूपसपुर नहर से बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने कोथवा मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना था कि 5 अगस्त की शाम को अपने दोस्त के घर पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए विशाल गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया था. इस मामले में विशाल के परिवार वालों ने खगौल थाना में लिखित शिकायत कर उसकी तलाश करने की गुहार लगायी थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार युवकों से काफी सख्ती के साथ पूछताछ की, तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को रूपसपुर नहर से शव को बरामद किया. मृतक के शरीर पर चोट और जख्म के निशान थे. मामले में अब तक पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

विशाल को अधमरा करने के बाद फेंक दिया नहर में

गिरफ्तार रितेश और साहिल ने शुक्रवार को पुलिस को बताया कि चारघरवा मोड़ पर विशाल को बुलाया और मारपीट कर अधमरा कर दिया, जिससे वह अचेत होकर सड़क गिर गया. पुलिस के पकड़े जाने के डर से बाद में फिर वापस लौटा और बाइक से ले जाकर विशाल को एम्स दीघा एलिवेटेड रोड पर नहर में फेंक दिया. इस दौरान रितेश बाइक चला रहा था और साहिल विशाल को पकड़ा था. घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक दर्जन से अधिक लोग विशाल के साथ मारपीट करते नजर आये. पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या मामले का मास्टरमाइंड फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel