33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में साइकलोन सिस्टम की वजह से हुई तेज आंधी-बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम…

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. राजधानी पटना में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश व आंधी ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया. कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली तो कई जगहों पर पेड़ भी गिरे.

Patna weather news: पटना में मौसम का उपद्रव देखने को मिला. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे तेज हवा के बाद बारिश शुरू हुई. आधे घंटे की तेज हवा और साढ़े सात बजे से करीब साढ़े नौ बजे तक दो घंटे की बारिश से मौसम ठंडा हो गया. माैसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक पटना जिले में 11.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.

पटना का मौसम पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रात नौ बजे के बाद पटना से साइक्लोन सिस्टम गुजर गया. इसके बाद अधिकतर जगहों बारिश कम हो गयी थी. अब अगले 24 घंटे तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार के बाद से शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की जायेगी. इधर, तेज हवा के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. महेंद्रू में बिजली के तार पर पेड़ की टहनी गिरने के कारण करीब दो घंटे तक बिजली कटी रही.

पीएमसीएच में एक घंटे बिजली गुल

शहर के पीएमसीएच अस्पताल में शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे बिजली गुल होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया. करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात में बिजली जाने का असर इमरजेंसी वार्ड में लगे एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन पर पड़ा. एक्स-रे कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लग गयी. यहां पर सभी को अपना नंबर पहले लगवाने की जल्दी थी. बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद एक्स-रे व सीटी स्कैन का कार्य शुरू हो सका.

एक से ढाई घंटे तक कटी रही बिजली

शाम सात बजे आये जबर्दस्त आंधी की वजह से पटना के कई क्षेत्राे में एक से ढाई घंटे तक बिजली गुल रही. शाम सात बजे आंधी आते साथ अधिकतर फीडरों की बिजली एहतियात के रूप में काट दी गयी. लगभग 45 मिनट तक यह कटी रही. 7:45 बजे आंधी के शांत होने के बाद अलग अलग फीडरों की बिजली बहाल करने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन कुछ मिनट ही लाइन देने के बाद अधिकतर जगह इसे दोबारा काटना पड़ा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें