32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, SDRF बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

दानापुर में नहाने के दौरान गणेश व रिषु गंगा नदी में भंवर के पास चले गये और देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. डूबने की सूचना मिलने के बाद गणेश की मां निर्मला देवी व परिजनों घाट पर पहुंचे और चीत्कार कर उठे. रिषु की मां रेखा देवी व परिजन घाट पर रोते-बिलखते कह रहे थे कि अब केकरा बहन राखी बांधतई.

दानापुर के नासरीगंज के फक्कड़ा महतो घाट पर शनिवार को गंगा में नहाने गये पांच में से दो छात्र गंगा के तेज बहाव में बह गये. छात्रों की डूबने की सूचना पर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. छात्र गणेश व रिषु की गंगा में डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ अमृत राज बंधु व पुलिस ने गंगा में लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. आधा घंटे तक मशक्कत के बाद भी छात्रों का कहीं पता नहीं चला. इस दौरान एसडीआरएफ के चले जाने पर छात्रों के परिजनों समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो नासरीगंज के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

आगजनी कर सड़क जाम

लापता हुए छात्रों के बरामद नहीं होने से गुस्साये लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को नासरीगंज के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की करते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण करीब ढाई घंटे तक आवागमन बाधित हो गया.

नहाने के दौरान हुआ हादसा 

बताया जाता है कि थाने के गाभतल निवासी संजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र रिषु कुमार व बीबीगंज निवासी स्व कमल कुमार रजक का 18 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार अपने बड़े भाई विकास कुमार उसके दोस्त अंकित कुमार व बादल के साथ शनिवार सुबह में पोस्ट ऑफिस मैदान से क्रिकेट खेलने के बाद नासरीगंज स्थित फक्कड़ महतो घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था.

परिजनों की चीत्कार से खड़े हो गए रोंगटे 

मृतक गणेश के भाई विकास ने बताया कि नहाने के दौरान गणेश व रिषु गंगा नदी में भंवर के पास चले गये और देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. डूबने की सूचना मिलने के बाद गणेश की मां निर्मला देवी व परिजनों घाट पर पहुंचे और चीत्कार कर उठे. रिषु की मां रेखा देवी व परिजन घाट पर रोते-बिलखते कह रहे थे कि अब केकरा बहन राखी बांधतई. पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Also Read: भागलपुर से अंतर्क्षेत्रीय और अंतर्राज्यीय रूटों पर शुरू होगी बस सेवा, जानें कौन से रूट पर होगा संचालन
एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि गंगा नदी में काफी करेंट है

एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि गंगा नदी में काफी करेंट है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पानी के तेज बहाव के कारण युवक बह कर कहीं दूर चल गये हैं. नगर पर्षद के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी शिल्पी कुमारी व समाजसेवी सूरज कुमार ने एसडीओ को फोन किया. फोन रिसीव नहीं किया तो शिल्पी कुमारी ने मंत्री सम्राट चौधरी को फोन कर घटना की सूचना दी. इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए शाम में एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें