19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Tourism: गंगा पथ पर दौड़ी डबल डेकर बस, छत से दिखेंगे गंगा और ऐतिहासिक धरोहर

Patna Tourism: पटना आने वाले पर्यटकों के लिए अब गंगा की सैर और भी खास हो गई है. गंगा पथ पर डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत हो गई है, जिसमें सफर करते हुए छत से घाटों और ऐतिहासिक धरोहरों का अनोखा नजारा दिखेगा.

Patna Tourism: राजधानी पटना में पर्यटन को नया आयाम देने के लिए आज से गंगा पथ पर डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत की गई है. मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दीघा रोटरी (गोलंबर) से पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद कुमार भी मौजूद रहे.

निगम का मानना है कि यह सेवा पटना की पर्यटन संभावनाओं को नई ऊंचाई देगी और गंगा पथ पर आने वाले पर्यटकों को अलग अनुभव कराएगी.

40 पर्यटक कर सकेंगे एक साथ सफर

इस डबल डेकर बस को वर्ष 2013 में खरीदा गया था और 2014 में निगम को मिली थी. पहले इसमें केवल 20 सीटें थीं, लेकिन अब छत पर 20 और सीटें जोड़ दी गई हैं. यानी अब कुल 40 पर्यटक एक साथ इस यात्रा का आनंद उठा सकेंगे.

मात्र 100 रुपये में 14 किमी का सफर

डबल डेकर बस दीघा रोटरी से कंगन घाट (पटना सिटी) तक करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और फिर वापस दीघा लौटेगी. यात्रा के दौरान गंगा की लहरों के मनोहारी दृश्य, घाटों पर बने प्राचीन मंदिर, मस्जिदें, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार किया जा सकेगा. फिलहाल इस सेवा का किराया प्रति यात्री 100 रुपये तय किया गया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि यह बस सेवा न केवल स्थानीय लोगों को नया अनुभव देगी, बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी. इससे पटना को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिल सकती है.

Also Read: Bihar Weather Today: मानसून पर ब्रेक, उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग; 10 सितंबर के बाद बदलेगा मौसम

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel