23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: पटना के 35 पुलिसकर्मियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, SSP ने मांगा जवाब

Bihar Police: पटना में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश के बावजूद 35 पुलिस अफसर वाहन चेकिंग ड्यूटी से नदारद मिले. एसएसपी ने थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.

Bihar Police: पटना पुलिस मुख्यालय ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इनका पालन होते नहीं दिख रहा है. कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाने के 35 पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग ड्यूटी में शामिल नहीं हुए. इस गंभीर लापरवाही के चलते SSP ने तीनों थानेदारों से जवाब मांगा है और बड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है.

बुद्धा कॉलोनी में SSP ने की औचक जांच, सादी वर्दी में मिली गैरहाजिरी

एसएसपी अवकाश कुमार ने खुद बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने एक ASI और एक सिपाही को सादी वर्दी में वाहन चेकिंग ड्यूटी से गैरहाजिर पाया. इस पर मौके पर ही दोनों अधिकारियों को जवाबदेही के लिए नोटिस दिया गया. SSP ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अपराध नियंत्रण में पुलिस की लापरवाही, जनता की सुरक्षा को खतरा

पुलिस कप्तान का कहना है कि वाहन चेकिंग ड्यूटी से भागना न केवल विभागीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कोई भी इस तरह की लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

Also Read: सिर दर्द से परेशान महिला ने खाई सल्फास, अस्पताल जाते ही चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर

आगे की कार्रवाई पर बनी रहेगी नजर

SSP ने तीनों थानेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले पर पुलिस विभाग की कड़ी निगरानी जारी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel