34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Video: RSS की PFI से तुलना कर बुरे फंसे पटना एसएसपी, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई दफ्तर पर पुलिस छापे से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासा होने के बाद में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस की शाखा से करने से राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है.

पटना के फुलवारीशरीफ से पकड़े गये देश विरोधी गतिविधि में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद आरएसएस की पीएफआइ संगठन से तुलना करने के मामले में एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो बुरे फंस गये हैं. एसएसपी द्वारा कही गई बात से राज्य में राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है. बीजेपी ने एसएसपी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए माफी की मांग की है. इसके साथ ही भाजपा उनके बर्खास्तगी की भी मांग कर रही है.


RSS की PFI से की थी तुलना 

एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बयान दिया है कि पीएफआइ संगठन आरएसएस की तरह ही जगह-जगह पर अपनी शाखाएं खोलती हैं. आरएसएस की शाखाओं में लाठी चलाने आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. उसी तरह से ये लोग भी शारीरिक प्रशिक्षण देने के नाम पर यूथ को बुलाते थे और अपने एजेंडा व प्रोपगेंडा के तहत उनका ब्रेनवाश करने का काम कर रहे थे.

पटना एसएसपी को बर्खास्त करे सरकार : भाजपा

पीएफआइ की आरएसएस से तुलना करने वाले पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान पर बिहार भाजपा नाराज है. भाजपा ने राज्य सरकार से एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही एसएसपी से सामूहिक रूप से माफी मांगे की बात कही है.

एसएसपी बयान वापस लें : सुशील मोदी

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना के एसएसपी से पीएफआइ की तुलना आरएसएस से किये जाने संबंधी बयान को वापस लेने और माफी मांगने को कहा है. मोदी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआइ के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है.पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

Also Read: पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर मुकेश सहनी ने किया दुख प्रकट, कहा रमई राम गरीबों एवं शोषितों की आवाज थे
पीएफआइ से संघ की तुलना आपत्तिजनक

मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है. जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह व राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृृत्व देश को दिये, उसकी तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें