24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, शादी के 3 महीने बाद ही काल ने दो परिवारों को उजड़ा

Patna Road Accident: पटना के बिहटा में सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गयी. महिला जख्मी है. शादी के तीन महीने के बाद ही महिला ने आंखों के सामने ही पति और इकलौते भाई को खो दिया.

पटना के बिहटा में एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे. जबकि एक महिला इस हादसे में जख्मी हो गयी है. तीनों एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. बिहटा-सरमेरा पथ पर सोमवार की देर शाम को ट्रक की चपेट में तीनों आ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के बाद ट्रक में आग लगा दी.

जीजा और साले की सड़क हादसे में मौत

मृतकों में पुरुषोत्तमपुर पैनाठी के अरविंद कुमार (25 वर्ष) और उनका साला गोनपुरा जानीपुर निवासी प्रिंस कुमार (10 वर्ष) है. वहीं अरविंद की पत्नी निभा देवी इस हादसे में जख्मी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी तादाद में मौके पर जुटे और सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें नेऊरा थानाध्यक्ष और बिहटा थाना के उप थानाध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 4 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

पुलिस पर हमला, भीड़ ने ट्रक में लगायी आग

स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. लाठीचार्ज में मृतक की मां और ससुर समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. काफी मशक्कत के बाद ट्रक को भीड़ से हटाकर नौबतपुर के रास्ते आगे ले जाया गया. गोनवा में एक पेट्रोल पंप के करीब आग को बुझाया गया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा.

शादी के तीन महीने बाद ही पति और इकलौते भाई की मौत

इस घटना ने दो परिवार को तबाह किया है. महज तीन महीने पहले ही निभा देवी की शादी अरविंद से हुई थी. निभा का इकलौता भाई प्रिंस विदाई के समय ही उसके ससुराल आया था. तब से वो दीदी और जीजा के साथ ही रह रहा था. सोमवार को एक रिश्तेदार की शादी में तीनो जा रहे थे. हादसे में निभा के पति और भाई की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel