18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: चेहल्लुम पर धार्मिक आयोजन की पूर्व अनुमति जरूरी, उपद्रवी तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई

चेहल्लुम के आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था सही रखने की पूरी तैयारी की गई है. पटना प्रशासन ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं.

पटना: चेहल्लुम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था ठीक रखने के लिए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हुई है.

उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश

सभी अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. प्रदत्त निर्देश के अनुरूप धार्मिक आयोजन की पूर्व अनुमति, कोविड अनुकूल व्यवहार, तथा मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य अनुपालन अपेक्षित है. सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, अशांति फैलाने वाले, अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

शराब के लिए छापेमारी

शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद को छापेमारी अभियान तेज करने तथा अवैध शराब की बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234 है तथा पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2631813 है. आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पीआइआर से भी दूरभाष संख्या डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: जिम ट्रेनर गोलीकांड में आरोपित डॉक्टर की पत्नी समेत बेऊर जेल में बंद 122 महिला कैदी करेंगी जितिया व्रत
अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

पटना जिले के सभी अनुमंडल में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे. अंबरीश राहुल नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, जितेंद्र कुमार नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अशोक मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए विनीत कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वरीय प्रभार में रहेंगे.

दवा और एंबुलेंस तैयार रखने के निर्देश

डीएम ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 के संक्रमण एवं चेहल्लुम त्यौहार के मद्देनजर सिविल सर्जन पटना को दो-दो एंबुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष पटना, पटना सिटी एवं सुलतानगंज थाना तथा एक एंबुलेंस फुलवारीशरीफ थाना में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक औषधि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. एनएमसीएच, पीएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान तथा कुर्जी अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रखने एवं इनका ऑपरेशन थिएटर 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel