23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में मैरिज हॉल के मालिक को गोलियों से किया छलनी, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे संजय यादव

पटना में बैंक्विट हॉल के संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया गया. घात लगाए अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले संजय यादव को निशाना बनाया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

अजीत, फुलवारीशरीफ: पटना में सोमवार की सुबह बेऊर बाईपास इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने स्वयंवर मैरिज हॉल के संचालक संजय यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. संजय यादव को उस वक्त गोली मार दी जब वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

संजय यादव की हालत नाजुक

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और उनके परिजन पहुंचे और जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घायल संजय यादव भीखाचक निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र हैं. उन्हें गंभीर अवस्था में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

ALSO READ: BPSC शिक्षक परीक्षा का पेपर कैसे हुआ था लीक? संजीव मुखिया ने कबूला- नालंदा में खुला था बॉक्स!

धक्का देकर गिराया और गोलियों से कर दिया छलनी

घटना तेज प्रताप नगर के भवानी कमेटी हॉल के पास हुई. जहां घात लगाए अपराधियों ने पहले संजय को धक्का देकर गिराया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. चश्मदीदों के मुताबिक करीब दस राउंड फायरिंग हुई, जिसमें छह से सात गोलियां संजय यादव को लगीं. गोली लगते ही वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे. हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलने पर बेउर थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें.

पहले से रेकी कर चुके थे बदमाश

पुलिस का मानना है कि वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और उन्हें मालूम था कि संजय यादव रोज इसी रास्ते मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय यादव मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. उनकी किसी से रंजिश की जानकारी नहीं है, जिससे वारदात और भी रहस्यमय हो जाती है.

बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अब तक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel