Patna News: पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने खुले में थूकने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी के एमडी यशपाल मीणा के निर्देश पर लागू इस व्यवस्था के तहत सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पकड़े जाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा.
इतना ही नहीं, ऐसे लोगों की तस्वीरें शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर भी प्रदर्शित की जाएंगी. निगम का मानना है कि इस कदम से न सिर्फ गंदगी पर लगाम लगेगी, बल्कि लोगों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी मजबूत होगा.
थूक से बदरंग होता शहर, रेड स्पॉट बने चौराहे
पटना के चौक-चौराहों, फ्लाइओवरों, सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा थूकने से शहर की छवि लगातार खराब हो रही है. कई इलाकों में दीवारें और फुटपाथ लाल धब्बों से भर चुके हैं, जिन्हें नगर निगम ने ‘रेड स्पॉट’ के रूप में चिह्नित किया है. इन्हीं रेड स्पॉट्स को खत्म करने के लिए अब सख्त निगरानी और तत्काल कार्रवाई की नीति अपनाई गई है.
3000 CCTV कैमरों से होगी नजर, ICCC से सीधी मॉनिटरिंग
शहर भर में लगे करीब 3000 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जोड़ा गया है. इन कैमरों के जरिए खुले में थूकने वालों की पहचान की जाएगी. पहचान होते ही उनकी तस्वीर VMD स्क्रीन पर दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम का कहना है कि सार्वजनिक शर्मिंदगी का डर लोगों को नियम तोड़ने से रोकेगा.
‘नगर शत्रु’ की श्रेणी में आएंगे गंदगी फैलाने वाले
नगर निगम ने खुले में थूकने वालों को ‘नगर शत्रु’ की श्रेणी में रखने का फैसला किया है. यही नहीं, खुले में पेशाब करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. निगम की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सतर्क रहें और मौके पर ही कार्रवाई करें. अधिकारियों का मानना है कि स्वच्छता सिर्फ निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्य भी है.
पटना जंक्शन पर सबसे सख्त कार्रवाई, 250 से अधिक पर जुर्माना
मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली भूमिगत सब-वे में थूकने वालों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है. उद्घाटन के बाद से अब तक करीब 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है. दिसंबर महीने में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण ऐसे मामलों में तेजी देखी गई. दिसंबर से अब तक कुल 156 लोगों को थूकते हुए पकड़ा गया, जिन पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया.
स्वच्छता रैंकिंग और शहर की छवि पर नजर
नगर निगम का मानना है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद कर दें, तो स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार होगा और पटना की सुंदरता भी निखरेगी. मार्च में फील्ड असेसमेंट के लिए आने वाली टीम के मद्देनजर निगम किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता.
नागरिकों से अपील, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर
पटना नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को साफ रखने में सहयोग करें. यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाता दिखे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 155304 पर सूचना दें. निगम का साफ कहना है स्वच्छ पटना तभी संभव है, जब नियमों का पालन सब मिलकर करें.

