28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के नये टर्मिनल से भी बड़ा होगा बिहटा एयरपोर्ट का टर्मिनल, पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास

Patna News: बिहटा एयरपोर्ट का निर्माणाधीन यात्री टर्मिनल, जिसका पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई को शिलान्यास करेंगे, वह पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल से आकार में तीन हजार वर्गमीटर बड़ा होगा. इसका कुल क्षेत्रफल 68 हजार वर्गमीटर होगा, जबकि पटना एयरपोर्ट का नया यात्री टर्मिनल 65 हजार वर्गमीटर है.

अनुपम कुमार/ Patna News: बिहटा एयरपोर्ट के निर्माणाधीन यात्री टर्मिनल में छह एयरोब्रिज होंगे, जबकि पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में पांच एयरोब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है. हालांकि, अभी इनमें से एक ही बन कर तैयार हुआ है. बिहटा एयरपोर्ट पर छह कन्वियर बेल्ट बनेंगे, जबकि पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में चार कन्वियर बेल्ट को ही लगाया गया है. हालांकि, आकार और एयरोब्रिज व कन्वियर बेल्ट की अधिक संख्या के बावजूद बिहटा एयरपोर्ट की अधिकतम सालाना यात्री क्षमता पटना एयरपोर्ट से कम होगी. पटना एयरपोर्ट से एक करोड़ यात्री हर साल आ और जा सकेंगे, जबकि बिहटा एयरपोर्ट की अधिकतम यात्री क्षमता सालाना 50 लाख की होगी.

दोमंजिला होगा बिहटा एयरपोर्ट का यात्री टर्मिनल भवन

पटना की तरह ही बिहटा एयरपोर्ट का यात्री टर्मिनल भवन भी दोमंजिला होगा, जिसमें ऊपरी फ्लोर पर डिपार्चर सेक्शन और भूतल पर अराइवल सेक्शन होगा. पटना की तरह ही वहां भी ऊपरी तल रैंप से जुड़ा होगा. बाहर जाने वाले यात्रियों के वाहन इससे होकर सीधे डिपार्चर सेक्शन के गेट के सामने पहुंच सकेंगे. वहां वाहन पिक व ड्रॉप एरिया में यात्री को उतारते हुए रैंप के दूसरे हिस्से से निकल जायेंगे.

16 सेल्फ चेक इन कियोस्क व 64 चेकइन काउंटर

बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल में पटना एयरपोर्ट की तरह ही एक पंक्ति मे 64 चेकइन काउंटर व 16 सेल्फ चेकइन काउंटर होंगे. पटना की तरह ही यहां भी मल्टी लेवल कार पार्किंग होगी.

मार्च, 2027 तक पूरा हो जायेगा निर्माण कार्य

बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि, टर्मिनल निर्माण की कुल परियोजना 1400 करोड़ की है, जिनमें 900 करोड़ से मल्टी लेवल कार पार्किंग, एप्रन, टैक्सी वे और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण होगा. सारा निर्माण कार्य 116 एकड़ जमीन पर होगा. 31 मार्च, 2027 तक यह परियोजना पूरी हो जायेगी.

Also Read: Bihar News: बिहार के 358 प्रखंडों में खुलेगा डिग्री कॉलेज, भूमि चिह्नित करने का निर्देश जारी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel