पटना में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है. अब पटना मेट्रो यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली मेट्रो की तरह ही गूगल से हाथ मिलाने जा रहा है. इसके बाद यात्री गूगल मैप की सहायता से मेट्रो के किराये और रूट की जानकारी ले सकेंगे. इतना ही नहीं यात्रियों को गूगल मैप की मदद से अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन और वहां तक पहुंचने की जानकारी भी मिल सकेगी. इसके साथ ही पटना मेट्रो अपना एक वेबसाइट भी लॉन्च करेगा जहां यात्रियों को मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी.
गूगल से हाथ मिलाएगा पटना मेट्रो
गूगल से हाथ मिलाने के बाद जब यह सुविधों शुरू हो जाएगी तो यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. यात्रियों को सभी तरह की जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगी. पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर मिलाकर 26 स्टेशन बनाए जाने हैं, जिसमें 13 स्टेशन भूमिगत जबकि 13 स्टेशन एलिवेटेड हैं. मेट्रो की लंबाई दोनों कॉरिडोर को मिलाकर 32.497 किमी होगी. इसमें दो इंटरचेंज स्टेशन भी होंगे.
अलग से एप नहीं करना होगा डाउनलोड
पटना मेट्रो के यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल पर अलग से किसी तरह का एप डाउनलोड नहीं करना होगा. वो अपने मोबाइल में पहले से मौजूद गूगल एप की मदद से ही इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. गूगल मैप पर यात्रियों को ट्रांसिट ऑप्शन में अलग से मेट्रो मैप के नाम का विकल्प मिलेगा. गूगल एप पर यात्रियों को पटना मेट्रो की सभी लाइन, रूट, किराया और प्लेटफॉर्म की सूचना मिलेगी.
मिलेगी मेट्रो के रूट की जानकारी
गूगल और पटना मेट्रो के बीच समझौता हो जाने के बाद आपको मैप पर एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प पटना मेट्रो का दिखेगा. उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद यात्रियों को डेस्टिनेशन के हिसाब से मेट्रो का रूट, प्लेटफॉर्म और किराया के साथ-साथ वहां जाने के लिए रास्ता भी दिखाने लगेगा. इसके बाद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.