Patna Metro Job: पटना में मेट्रो नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह तेजी से सक्रिय हो गए हैं. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया, ई-मेल, एसएमएस और फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से युवाओं को नौकरी का झांसा दिया जा रहा है. इन विज्ञापनों में आवेदन शुल्क और बैंक डिटेल्स मांगकर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है.
पटना मेट्रो का आधिकारिक बयान
सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में PMRCL ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी पद पर भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है. निगम ने कहा कि न तो किसी प्रकार का विज्ञापन जारी किया गया है और न ही किसी निजी संस्था, वेबसाइट या एजेंसी को नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है.
नियुक्ति प्रक्रिया पर सफाई
पटना मेट्रो ने यह भी साफ कर दिया कि भविष्य में भर्ती होने पर भी उम्मीदवारों से किसी प्रकार का शुल्क, बैंक खाता विवरण या वित्तीय जानकारी नहीं ली जाएगी. सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या मान्यता प्राप्त अखबारों में प्रकाशित होंगी.
उम्मीदवारों से अपील
निगम ने संभावित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी संदेश, कॉल या विज्ञापन पर भरोसा न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करें. पटना मेट्रो ने यह भी स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी का शिकार होने पर निगम किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Also Read: पटना को ITC ग्रुप की बड़ी सौगात, राजधानी के इस इलाके में भी बनेगा शानदार 5 स्टार होटल

