23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : पटना के मशहूर महावीर मंदिर में आज से नहीं बजेगी घंटी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर महावीर मंदिर में शनिवार से घंटी बजाने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही मंदिर परिसर व उसके आसपास फूलों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा.

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर महावीर मंदिर में शनिवार से घंटी बजाने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही मंदिर परिसर व उसके आसपास फूलों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. मंदिर प्रशासन ने परिसर में अत्याधिक भीड़-भाड़ से निबटने को लेकर लोगों को ऑनलाइन दर्शन करने व ऑनलाइन ही प्रसाद चढ़ाने की अपील की है. इसके लिए ऑनलाइन नैवेद्यम बुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

मंदिर प्रबंधन की अपील-ऑनलाइन दर्शन व पूजन का लें लाभ

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर की ओर से भक्तों से अनुरोध किया गया है कि कोरोना बीमारी का व्यापकता को देखते हुए मंदिर में कम-से-कम संख्या में लोग आएं. मौके पर पटना के डीएम कुमार रवि भी मौजूद थे. उन्होंने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में भीड़ न लगाएं. अभी के समय घर से ही पूजा करें, ताकि इस संक्रमण से बचा जाये.

लाइव दर्शन की अपील : किशोर कुणाल ने बताया कि कई भक्त महावीर मंदिर का दर्शन किये बगैर खाना नहीं खाते. ऐसे में जो जियो मोबाइल के लाइव-दर्शन पर हैं, वे हनुमानजी का लाइव दर्शन सुबह पांच से रात ग्यारह बजे तक कर सकते हैैं. जिनके पास जियो मोबाइल नहीं है, वे अपने मोबाइल पर एप लगाकर भी हनुमानजी का दर्शन कर सकते हैं. जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप है, तब तक वे इसी पद्धति से महावीर हनुमानजी की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करें.

शनिवार से शुरू होगी बुकिंग की सुविधा

मंदिर में नवैद्यम लड्डू से भगवान को भोग चढ़ाने के लिए यहां काफी संख्या में भक्त नवैद्यम चढ़ाते हैं. अब उन्हें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए पटना निवासी mahavirnaivedyam@gmail.com पर इ-मेल कर और 9334468400 पर वॉट्सएप कर अपना

पता भेजकर गूगल-पे के माध्यम से 9334467800 पर नैवेद्यम की राशि का भुगतान करेंगे. महावीर मंदिर के खाते में रुपये जमा कर महावीर मंदिर के इस इ-मेल पर अपना पता भेजेंगे. कम-से-कम 500 ग्राम नवैद्यम की यह बुकिंग शनिवार से शुरू की जायेगी. ऐसे लोग दिन के चार बजे तक बुकिंग करा लेंगे, उन्हें उसी दिन भेज दिया जायेगा. भेजने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा.

मंदिर में कर्मकांड के लिए घर जायेंगे पुरोहित

मंदिर में किसी भी तरह की बुकिंग बंद हो गयी है, जिनकी बुकिंग पहले से है उन्हीं का मिलेगा. खास कर बच्चे के जन्मदिवस के अवसर पर कर्मकांड के लिए बच्चों के लिए जन्ममंगलानुष्ठान का जो कर्मकांड इस बीच पड़ेगा उसके लिए मंदिर की ओर से पुरोहित उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. वे भक्तों के घर जाकर जन्मदिन की पूजा संपन्न करा देंगे. मौके पर किशोर कुणाल ने कहा कि हम पूर्ण रूप से मंदिर को बंद करने की स्थिति में नहीं हैं, जब तक बिहार में कोई संक्रमण का मामला नहीं आता या बिहार सरकार की ओर से आदेश नहीं मिलता मंदिर पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें