15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: UPSC में असफल होकर डिप्रेशन में था दो बच्चियों को छत से फेंकने वाला आरोपित

पटना में दो बच्चियों को छत से फेंकने वाले आरोपित के बारे में यह जानकारी सामने आयी है कि वह डिप्रेशन का शिकार है व मानसिक रुप से विक्षिप्त है. आरोपित कभी यूपीएससी की तैयारी किया करता था लेकिन सफल नहीं हो पाया तो डिप्रेशन में चला गया.

पटना में दो बहनों को पांचवीं मंजिल की छत से फेंकने के मामले में हत्या का कारण एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके परिवार वालों से बातचीत व मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विवेक कुमार उर्फ विभाकर यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर में अपनी बहन के घर पर रहने के दौरान नदी में कूद आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद बहन ने उसे घर भेज दिया था.

आरोपित के पिता ने बताया विक्षिप्त

एसएसपी के अनुसार आरोपित के पिता इंद्रदेव कुमार आनंद ने बताया कि वह दरभंगा में घर पर भी कई बार बिना बताये घर से भाग जाता था. विक्षिप्त होने के कारण किसी से भी लड़ जाने के कारण कई बार लोग उसे पीट भी दिये थे. इस मामले में एसएसपी ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण युवक ने इस घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के पिता फाइनेंस एंड ऑडिट विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित विवेक को जेल भेज दिया गया है.

यूपीएससी परीक्षा नहीं निकाल पाया तो हुआ डिप्रेशन का शिकार

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपित विवेक पिछले दस सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. पहले गोमतीनगर में रहकर तैयारी करता था. कई बार परीक्षा देने के बाद भी चयन नहीं हुआ तो वह डिप्रेशन में चला गया. इसके बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह देख बहन ने उसे घर दरभंगा भेज दिया. वहां भी कई बार अपने आप को खत्म करने का प्रयास किया. इतना चिड़चिड़ा हो गया था कि किसी से भी लड़ जाता था. गुरुवार को भी वह बगैर बताये ही पटना भाग गया. वह पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में भी रहकर तैयारी करता था.

घटना के दिन ही दरभंगा से पटना आया था सिरफिरा

दो बच्चियों को एक सिरफिरे द्वारा पांचवीं मंजिल से फेंकने के मामले में पुलिस ने मां रिंकू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा निवासी सनकी युवक विवेक कुमार उर्फ विभाकर घटना के दिन ही दरभंगा से पटना आया था.

कपड़ा उतारने आयी बच्चियों को छत से फेंका

आरोपित सीधे छत पर चला गया. उसे किसी ने जाते नहीं देखा था. इसके बाद जब दोनों बच्चियां कपड़ा उतारने आयी तो उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें 10 साल की छोटी बहन शालू की मौत हो गयी और 12 वर्षीया सलोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel