24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में इस रूट में डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार, जाम से मिलेगा छुटकारा

Patna : पटना में कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर लगभग तैयार है. इसके अलावा मंदिरी नाले को ढककर सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इन दोनों प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद राजधानी पटना के लाखों लोगों को यातायात में राहत मिलेगी.

Patna News: पटना शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में दो बड़ी परियोजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. पहला, कारगिल चौक से लेकर पटना साइंस कॉलेज तक बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर और दूसरा, मंदिरी नाले को ढककर बनाई जा रही सड़क. दोनों ही परियोजनाएं राजधानी में आवागमन को सुगम बनाएंगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत दिलाएंगी.

जल्द होगा डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन

कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक फैला डबल डेकर फ्लाईओवर अब बनकर तैयार है. रात में इसकी आकर्षक लाइटिंग शहर के सौंदर्य में चार चांद लगा रही है. दो लेन वाला यह फ्लाईओवर कुल 2.2 किलोमीटर लंबा है और इसे 65 पिलरों पर बनाया गया है. इसकी कुल लागत करीब 422 करोड़ रुपये आई है.

इस फ्लाईओवर के चालू होने से अशोक राजपथ जैसे व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा. अब यहां गाड़ियां बिना रुकावट के दौड़ सकेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास 4 सितंबर 2021 को किया था और लगभग चार वर्षों में यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ है.

मंदिरी नाला बनेगा पटना की नई सड़क

पटना के मंदिरी नाले को ढककर सड़क बनाने का काम तेजी से जारी है. 1289 मीटर लंबे नाले में से 1200 मीटर का ढक्कन काम पूरा कर लिया गया है. इस परियोजना को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है और जुलाई के अंत तक यहां यातायात शुरू कराने की योजना है.

इस सड़क के बनने से तीन लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. उत्तरी और दक्षिणी मंदिरी, बापू नगर, चीनाकोठी और क्रिश्चियन कॉलोनी जैसे इलाके सीधे इससे जुड़ेंगे. 86.98 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क 11 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें दोनों दिशाओं में 5.5 मीटर की दो लेन होंगी. इसके अलावा, सड़क के नीचे ट्विन बैरल आरसीसी ड्रेन, सर्विस लेन, यूटिलिटी डक्ट, स्ट्रीट लाइटिंग और लैंडस्केपिंग की भी व्यवस्था की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शहर की यातायात व्यवस्था में होगा सुधार

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद नेहरू पथ से अशोक राजपथ तक सीधा संपर्क बनेगा. आयकर गोलंबर से सिद्धेश्वरी काली मंदिर तक का रास्ता और आसान हो जाएगा. इससे फ्रेजर रोड और बुद्ध मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव भी घटेगा.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 155 करोड़ की लागत से 3 मेन रोड का होगा कायाकल्प

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel