Chaiti Chhath Puja: पटना जिले के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. गंगा के पावन तट से लेकर शहर के अन्य प्रमुख घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. भक्तिमय माहौल में गूंजते छठ गीतों और दीपों की रोशनी से पूरा क्षेत्र आलोकित हो उठा.
व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए घाटों पर विशेष इंतजाम किए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी. आस्था और भक्ति के इस महापर्व में पटना के घाटों का नजारा एक अलग ही आध्यात्मिक छटा बिखेर रहा था.

गंगा घाटों पर आस्था का सागर, अर्घ्य के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब – आस्था और विश्वास का अनुपम संगम

गंगा घाट पर छठ की भव्यता, आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम

पालीगंज तालाब में उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ व्रतियों की श्रद्धा का अनूठा नजारा

