– विज्ञान के कई विषयों में सीट से कम अभ्यर्थी हुए सफल – सबसे अधिक भीड़ सामाजिक विज्ञान विषय, इतिहास, राजनीति विज्ञान सीट से ज्यादा सफलता संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने प्री पीएचडी परीक्षा (पैट) में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की संभावित तिथि जारी कर दी है. 25 अगस्त से साक्षात्कार संभावित है. सितंबर के पहले सप्ताह तक साक्षात्कार पूरा करा लिया जायेगा. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें तय हुआ की पूर्व निर्धारित सीटों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी की जायेगी. कुलपति प्रो सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में सभी छात्रों को बुलाया जायेगा. शिक्षकों की संख्या के आधार पर सीटों का निर्धारण होगा. विश्वविद्यालय शोधार्थियों को प्राथमिकता देगा. पैट की ओएसडी डॉ सीमा ने बताया कि पूर्व में निर्धारित सीटों की संख्या 803 थी, इसे विषय बढ़ाकर करीब 1550 होने की संभावना है. विश्वविद्यालय ने 25 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इसमें पैट में लगभग 1703 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसके अलावा नेट/जेआरएफ वाले छात्रों को परीक्षा से अलग रखा गया था. इनकी संख्या 1600 है. दोनों मिलाकर 3303 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इसमें एकेडमिक पर 70 अंक, नेट/जेआरएफ और पैट पर 10 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंकों का निर्धारण किया गया है. पैट में कई विषयों में सीट से 10 गुणा छात्रों को सफलता मिली है. इसमें खासकर इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र में सीट से कई गुणा अभ्यर्थी हैं. कॉमर्स में सीट से 10 गुणा ज्यादा अभ्यर्थी हैं. वहीं, विज्ञान संकाय के विषयों में खासकर रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित सहित कई विषयों में सीट से कम उम्मीदवारों की संख्या है. वहीं, मानविकी संकाय में कुछ विषयों सीट से अधिक अभ्यर्थियों की संख्या है. कुछ विषयों में कम सीटें हैं. बैठक में कुलपति ने कहा कि गेस्ट फैकल्टी की कमी को पूरा किया जायेगा. कुछ विषयों में शिक्षकों की कमी की जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

