13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ljp Crisis: बिहार में चिराग के बनाये जिलाध्यक्षों की छुट्टी करेगा पारस गुट! जानिए लोजपा के अंदर की नयी तैयारी

लोजपा के अंदर बर्चस्व की लड़ाइ अब तेज होने लगी है. पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चिराग और पारस खेमा अपने-अपने दांव खेल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी में हुइ सबसे बड़ी टूट के बाद अब पासवान परिवार में दो खेमा बन चुका है. वहीं लोजपा में अभी तक दोनों की दावेदारी बनी हुई है. हालात ऐसे हैं कि पार्टी में अभी दोनो खेमा अपना अलग राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

लोजपा के अंदर बर्चस्व की लड़ाइ अब तेज होने लगी है. पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चिराग और पारस खेमा अपने-अपने दांव खेल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी में हुइ सबसे बड़ी टूट के बाद अब पासवान परिवार में दो खेमा बन चुका है. वहीं लोजपा में अभी तक दोनों की दावेदारी बनी हुई है. हालात ऐसे हैं कि पार्टी में अभी दोनो खेमा अपना अलग राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब जिला स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

लोजपा में दोनो खेमा अब कमर कसकर मैदान में उतर चुका है. लोक जनशक्ति पार्टी पर किसका डंका बजता रहेगा और किसकी दावेदारी खत्म होगी. इसका फैसला अभी बांकी है. लेकिन वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही पार्टी में दोनों खेमों के पास अलग-अलग प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. लोजपा अब बिहार के सभी जिलाध्यक्षों पर भी बड़ा बदलाव करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पारस गुट अब जिला स्तर पर पार्टी में बदलाव करने की तैयारी में है. लोजपा के जिलाध्यक्ष का भी बदलाव कई जगहों पर होगा. वर्तमान में कई जिलों में लोजपा के जिलाध्यक्ष ऐसे भी मौजूद हैं जिन्हें चिराग खेमे का बताया जाता है. पारस गुट अब उन जिलाध्यक्षों को हटाकर अपने अनुसार किसी को ये जिम्मेदारी सौंपेगी. बताया जा रहा है कि नये नामों पर अभी विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसपर अंतिम मुहर लगा दिया जाएगा.

Also Read: कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं

पारस गुट के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया है कि कई जगहों पर चिराग पासवान ने जबरन ऐसे जिलाध्यक्षों को थोप दिया था जिसे वहां के कार्यकर्ता नहीं पसंद करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कई जिलाध्यक्ष सक्रीय भी नहीं रहते हैं जिसके कारण पार्टी को नुकसान होता है. जल्द ही इन्हें बदलकर नये चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel