मुखिया कुमारी तृप्ति ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र संवाददाता, पटना राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नालंदा जिले की पारथो पंचायत ने एक बार फिर राज्य में विकास की मिसाल पेश की है. पंचायत की मुखिया कुमारी तृप्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को राज्य के लिए वरदान बताया है. मुखिया कुमारी तृप्ति ने बताया कि उन्होंने इस योजना को अपने पंचायत में पूरी तरह लागू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए वे खुद अपने घर पर चेक मीटर लगवाकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. उन्होंने पंचायत में वार्ड सदस्यों और आम नागरिकों के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर के लाभों की जानकारी दी. परिणामस्वरूप महज दो दिनों में 400 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवा लिये हैं. पारथो पंचायत में एक हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं. 2024 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार : उल्लेखनीय है कि पारथो पंचायत को वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

