बाढ़. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर बना पैनल कक्षा बुधवार की दोपहर टूट कर गिर गया. इस दौरान परीक्षा देने आयी दो छात्राएं उसकी चपेट में आ गयी. इसके एक छात्रा के माथे में गंभीर चोट लग गयी और दूसरी छात्रा भी जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. दोनों घायल छात्राओं को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. इस दौरान लगातार पूछताछ केंद्र द्वारा आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाया गया, लेकिन छात्रा के हॉस्पिटल जाने के दौरान कोई भी पुलिस पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. घटना के बाद घायल छात्रा के परिजनों में आक्रोश दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है