10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनावः 20 सितंबर से 25 नवंबर के बीच 10 चरणों में होगा चुनाव

बिहार में 20 अगस्त तक पंचचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election ) की अधिसूचना जारी हो सकती है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा कर त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने की अनुमति मांगी है.

पटना. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. 20 अगस्त तक पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग (election Commission) के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा कर त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने की अनुमति मांगी है. त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, आठ अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 को जारी करने का प्रस्ताव भी दिया है.

छह पदों पर होना है चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल है. वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद का चुनाव होना है. आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी की है.

इन पदों पर होंगे चुनाव

आठ हजार मुखिया

आठ हजार सरपंच

एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य

एक लाख 12 हजार कचहरी पंच

पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद

जिला परिषद सदस्य के 1100 पद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें