प्रतिनिधि, मसौढ़ी
आवास योजना में नाम जोड़ने समेत उसकी अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के दौरान शाहाबाद और चरमा पंचायत में इंदिरा आवास सहायक पर आरोप लगा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद संजय सिन्हा, स्मृति पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.
बैठक में शाहाबाद के मुखिया रविप्रकाश ने आवास सहायक अरूण कुमार पर इंदिरा आवास में रकम देने से मना करने पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया. वहीं चरमा की मुखिया गुड़िया देवी ने भी अरूण कुमार पर सम्मान नहीं देने का दोषारोपण किया. दोनों मुखिया ने आरोप लगाया कि इसके खिलाफ उन्होंने बीडीओ व एसडीओ को भी लिखित शिकायत दी थी. इसके बावजूद उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, बैठक में मौजूद विधायक रेखा देवी के हस्तक्षेप और तत्काल अरूण कुमार को इन दोनों पंचायतों से हटाने के लिए बीडीओ को कहा गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
पंडारक. प्रखंड समिति सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख उदय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालक इओ सह बीडीओ नीलकमल ने किया. बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समिति के सदस्यों से प्रस्ताव प्राप्त कर उसे सदन से पास किया गया. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 की राशि प्राप्त नहीं होने को लेकर विभाग से राशि करने का प्रस्ताव पास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है