मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र की भदौरा पैक्स समिति की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के आधा दर्जन सदस्यों के इस्तीफे की पुष्टि होने के बाद संयुक्त निबंधक ने प्रबंध कार्यकारिणी समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने और वहां प्रशासक नियुक्त करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, भदौरा पैक्स का चुनाव 25 जुलाई ,2025 को कड़े मुकाबले के बीच हुआ था.चुनाव परिणाम में लक्ष्मण पांडे ने अपने प्रतिद्वंदी नागेश्वर प्रसाद सिंह को 85 वोटों से शिकस्त दे अध्यक्ष पद हासिल किया था.लेकिन इसके बाद शुरू हुआ गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. कोरम के अभाव में प्रबंधकारिणी की बैठक नहीं हो पा रही थी. बताया जाता है कि चुनाव के कुछ ही दिनों बाद ही अगस्त, 2025 को प्रबंध कार्यकारिणी के छह सदस्यों आर्यन वर्मा, रंजन पंडित, तन्नु देवी, तेतरी देवी, रामेश्वर रविदास और प्रमिला देवी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, संयुक्त निबंधक समेत संबंधित विभागों को शपथ पत्र के साथ अपना इस्तीफा भेज दिया था. इस्तीफे की सत्यापन प्रक्रिया के तहत संयुक्त निबंधक ने 21 नवंबर 2025 को सभी सदस्यों को सुनवाई के लिए बुलाया. शुक्रवार को सभी छह सदस्य अपने-अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र और पहचान पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित हुए और त्यागपत्र को सही बताते हुए उसकी पुष्टि कर दी.इसके बाद संयुक्त निबंधक संतोष कुमार झा ने प्रबंध समिति को भंग करने व प्रशासक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

