29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार : 6 दिनों में मिले एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, राज्य में डरा रही है कोरोना की रफ्तार

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार यानी 2643 तक पहुंच गयी है. सोमवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना के नये 69 नये मामले सामने आये है.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार यानी 2643 तक पहुंच गयी है. सोमवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना के नये 69 नये मामले सामने आये है. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते एक सप्ताह के दौरान औसत दो सौ के करीब प्रतिदिन बढ़ रही है. बीते शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 228 नये मामले सामने आये थे.

Undefined
बिहार : 6 दिनों में मिले एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, राज्य में डरा रही है कोरोना की रफ्तार 2

गौरतलब है कि बिहार में पिछले 6 दिनों में करीब एक हजार मामले सामने आये हैं. 20 मई से 25 मई( खबर लिखे जाने तक) के बीच बिहार में 1050 मामलें सामने आये हैं. 20 मई को राज्य में जहां 1593 मामलें थे वह 25 मई को ( खबर लिखे जाने तक) बढ़कर 2643 हो गये हैं. दिन-ब-दिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से राज्य के नौ ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो चुकी है. फिलहाल अब तक सबसे अधिक पटना में दो सौ के करीब पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 55 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

बता दें कि पिछले दो हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 702 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

राज्य में अब तक कुल 63741 सैंपल की जांच की गयी है. पिछले 24 घंटे में 49 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 702 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं तीन मई के बाद बिहार आनेवाले 1599 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें नयी दिल्ली से 392, महाराष्ट्र से 362, गुजरात से 256, हरियाणा से 128 सहित अन्य राज्यों से आनेवाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें