सात जिलों में नहीं हुआ क्रय संवाददाता, पटना एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गयी. पहले दिन 120 किसानों से 197 एमटी गेहूं की खरीद हुई. अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नवादा और वैशाली में गेहूं खरीद का खाता नहीं खुला. पटना में सर्वाधिक 50.450 एमटी खरीद हुई. जबकि पूर्वी चंपारण में 20.300 एमटी, समस्तीपुर में 19.600, सीवान में 17.100, बेगूसराय में 8.850, गया में 6.600, मधुबनी में 6.500 और पश्चिम चंपारण में 16.050 एमटी गेहूं की खरीद हुई थी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया के नगर प्रखंड चुरी पैक्स में गेहूं खरीद कार्य आरंभ कराया. मंत्री ने कहा कि 2 लाख एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है.सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने पटना जिले के बिहटा प्रखंड के पुरूषोत्तमपुर पैनाठी पैक्स एवं नौबतपुर नगर पंचायत पैक्स में गेहूं खरीद कार्य शुरू कराया. गेहूं खरीद की सीमा की गयी समाप्त मंत्री ने बताया कि किसानों के हित को देखते हुए प्रति किसान गेहूं अधिप्राप्ति की सीमा को समाप्त कर दिया गया है. रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए स्वतः मान्य कर दिया गया है. ऐसे किसानों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. मंत्री ने बताया कि राज्य के कुल 4574 पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को गेहूं अधिप्राप्ति कार्य के लिए चयनित किया गया है. मंत्री ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अभी गेहूं की कटनी जारी है. कटनी की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात गेहूं खरीदारी में तीव्रता आने की आशा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है