संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से जारी नोटिस में अपार आइडी को बोर्ड परीक्षा के लिए अनिवार्य बताया गया है. इस निर्णय पर निजी स्कूल एसोसिएशन ने आपत्ति जतायी है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि बिना अपार आइडी के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं करना बच्चों के हित के विपरीत है. सरकार द्वारा लागू किये गये शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है. उन्होंने मांग की कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अपार आइडी को अनिवार्य न बनाया जाये. वहीं बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि स्कूल संचालकों ने भी बोर्ड के इस निर्णय को बच्चो के हित के खिलाफ बताया है. उन्होंने मांग की है कि जब तक सभी विद्यार्थियों की अपार आइडी नहीं बन जाती है, इसे अनिवार्य नहीं किया जाये. उन्होंने कहा कि इसी माह स्कूल संचालकों के साथ दोबारा बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से मांग की जायेगी कि बोर्ड के इस आदेश को निरस्त किया जाये.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

