23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस: मिशन एडमिशन- संत माइकल हाइ स्कूल में 26 दिसंबर से मिलेगा नर्सरी का एडमिशन फॉर्म

शहर के दीघा स्थित संत माइकल हाई स्कूल में सत्र 2026-27 में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर को जारी किया जायेगा.

संवाददाता, पटना

शहर के दीघा स्थित संत माइकल हाई स्कूल में सत्र 2026-27 में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर को जारी किया जायेगा. नर्सरी में एडमिशन के लिये स्कूल की वेबासइट www.stmichaelspatna.edu.in पर 31 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध रहेगा. नर्सरी का एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. नर्सरी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष तक होना चाहिये. नर्सरी में 240 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. वहीं शहर के गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में सत्र 2026-27 में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 15 दिसंबर को जारी होगा. एलकेजी में एडमिशन के लिये स्कूल की वेबसाइट www.stxavierspatna.in पर 31 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध रहेगा. एलेकजी का एडमिशन फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है. एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक चार से पांच वर्ष के बीच होना चाहिये. स्कूल की ओर से 9 जनवरी को इंटरेक्शन के लिये एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. बच्चों का इंटरेक्शन 16 और 18 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इंटरेक्शन के दिन बच्चे के माता-पिता दोनों को साथ आना होगा. वहीं शहरर के अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में सत्र 2026-27 में केवल नर्सरी में ही एडमिशन लिया जायेगा. इस बार नर्सरी का एडमिशन फॉर्म केवल 10 जनवरी को ही स्कूल काउंटर पर मिलेगा. एडमिशन फॉर्म 10 जनवरी को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा. नर्सरी के एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. नर्सरी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2026 तक तीन से चार वर्ष के बीच होना चाहिये. 10 जनवरी को ही अभिभावकों को फॉर्म भर कर स्कूल में जमा करना होगा. वहीं लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म भी स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जायेगा. नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 19 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिये. वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र चार से पांच वर्ष तक होना चाहिये. नर्सरी और एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा शहर के गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर से मिलेगा. यहां एलकेजी से कक्षा पांचवीं में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी किया जायेगा. एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में जारी किया जायेगा. क्राइस्ट चर्च में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 से 1200 रुपये होगी. डीएवी बीएसइबी में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म 15 जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां फॉर्म की कीमत 500 रुपये होगा. यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2026 तक बच्चे की उम्र तीन वर्ष, एलकेजी में एडमिशन के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होना चाहिये. इसके अलावा संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म 10 दिसंबर को जारी किया जायेगा. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये होगी. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन वर्ष, एलकेजी में एडमिशन के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel