विपक्ष के बिना 25 मिनट तक चली विधान परिषद की कार्रवाई संवाददाता, पटना विधान परिषद में बुधवार को दूसरे सत्र की कार्यवाही 25 मिनट तक बिना विपक्ष के चली. कार्यवाही के दौरान विपक्ष की सभी कुर्सियां खाली रहीं. दूसरे सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर विभागवार वाद- विवाद के दौरान डॉ संजीव कुमार सिंह और घनश्याम ठाकुर ने सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया. मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि पानी को लेकर हम सचेत नहीं हुए और इसी तरह से पानी बर्बाद करते रहे, तो 2050 तक हम गंभीर जल संकट में होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल और मार्गदर्शन पर राजगीर सहित कई शहरों में गंगा से पानी लेकर नल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. दूसरे चरण में बिहारशरीफ के शहरों में पहुंचाया जायेगा मंत्री ने कहा औरंगाबाद, डेहरी और सासाराम में सोन और भभुआ शहर में दुर्गावती जलाशय से लेकर पानी पहुंचाया जायेगा. बिहार में भूजल का भंडारण पहली बार बढ़ा है. अगर हम पानी की बर्बादी रोकने में कामयाब रहेंगे, तो राज्य में पानी की उपलब्धता कभी कम नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है