21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM के बाद अब बढ़ा क्लोन चेक से ठगी का मामला, जालसाजों ने प्राइवेट स्कूल के खाते से उड़ाये 9.75 लाख रुपये

जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर स्थित प्राकृतिक स्कूल के खाता से क्लोन चेक के माध्यम से जालसाजों ने 9.75 लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शनिवार की देर शाम स्कूल की प्राचार्या मौसमी मोहापात्रा ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर स्थित प्राकृतिक स्कूल के खाता से क्लोन चेक के माध्यम से जालसाजों ने 9.75 लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शनिवार की देर शाम स्कूल की प्राचार्या मौसमी मोहापात्रा ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

बैंक से फोन आया तो खाता की करायी जांच

बताया जाता है कि प्राकृतिक स्कूल का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा के जक्कनपुर शाखा में है. शनिवार को प्राचार्या मौसमी मोहापात्रा को एक मोबाइल नंबर से फोन आया और बताया गया कि वह बैंक से बोल रहा है. और, यह जानकारी दी गयी कि आपका एक 6.70 लाख का चेक निहाल सिन्हा के नाम पर भुगतान करने के लिए आया है. इसके बाद सही और गलत होने की जानकारी पूछी गयी. मौसमी सिंह चौंक गयी और उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तरह का चेक किसी के नाम से इश्यू नहीं किया है. इसके बाद खुद बैंक ऑफ बड़ौदा जा कर खाता की जांच करायी. इस पर उन्हें एक नयी जानकारी मिली कि उनके स्कूल के खाता से 9.75 लाख रुपये की निकासी आरटीजीएस के माध्यम से कर ली गयी है.

बैंक अगर सूचित नहीं करता तो 6.70 लाख भी निकल जाते

जालसाजों ने जिस चेक का इस्तेमाल किया, वह क्लोन चेक था. क्योंकि उस नंबर का चेक स्कूल में ही है. लेकिन चेक की क्वालिटी इतनी अच्छी थी कि बैंक भी धोखा खा गया. हालांकि बिना किसी कर्मी के मिलीभगत के 9.75 लाख को किसी अन्य के खाता पर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही यह बात भी है कि 9.75 लाख रुपये दूसरे के खाता में स्थानांतरित कर दिये गये, लेकिन प्राचार्या को किसी ने चेक के संबंध में बैंक की ओर से जानकारी नहीं दी. अगर बैंक से प्राचार्या को दूसरे 6.70 लाख के चेक के संबंध में जानकारी नहीं गयी होती तो वो रकम भी जालसाज अपने खाता में स्थानांतरित कर लेते.

Also Read: बिहार में कौन हैं कांग्रेस के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में भी है इस सवाल को लेकर कन्फ्यूजन, जानें पूरा मामला

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें