15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 विस क्षेत्रों का नामांकन पर्चा आज से भरा जायेगा, तैयारी पूरी

पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान को लेकर शुक्रवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

संवाददाता, पटना पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान को लेकर शुक्रवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामाकंन की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा भर सकते हैं. पटना कलेक्ट्रेट परिसर में पांच सीटों-बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व फुलवारीशरीफ के लिए पर्चा भरने के लिए तैयारी की गयी है. शेष नौ सीटों के लिए संबंधित अनुमंडल में इंतजाम किये गये हैं. नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर नौ-नौ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस व महिला बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में पर्चा भरने के लिए आनेवाले प्रत्याशियों को नामांकन स्थल से 100 मीटर पहले करगिल चौक के पास वाहन छोड़ कर पैदल आना है. प्रत्याशियों को सिर्फ तीन वाहनों के साथ आना है. सभी संबंधित थानाध्यक्ष को नामांकन अवधि के दौरान वारंटियाें की सूची के साथ रहना है, ताकि कोई वारंटी नामांकन स्थल में प्रवेश नहीं कर पाये. प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन पर्चा भरेंगे : प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन पर्चा भर सकते हैं. नामांकन पत्र के साथ सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10 हजार रुपये व एससी व एसटी प्रत्याशियों को पांच हजार रुपये शुल्क लगेगा. मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के प्रस्तावकों की संख्या एक रहेगी, जबकि पंजीकृत राजनीतिक दलाें के प्रत्याशियों या निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावकों के नाम देने होंगे. चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 40 लाख रुपये है.नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास फायर बिग्रेड, एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दल आदि तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel