10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार अपने पुराने साथियों से मिलने अलग-अलग जिले पहुंच रहे, फतुहा में पूछा- आप हमें भूलियेगा नहीं न?

सीएम नीतीश कुमार नालंदा के बाद अब फतुहा में अपने पुराने मित्रों से मिलने पहुंचे. सीएम ने इस दौरान सबका कुशलक्षेम पूछा और प्रेम व भाइचारे का संदेश दिया. सीएम ने मुलाकात की वजह भी बताई है.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने शनिवार को बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अंतर्गत फतुहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि पहले बिहार की क्या हालत थी, लोगों को पैदल ही घूमना पड़ता था. सड़कों का निर्माण होने से आज लोगों को सहूलियत हो रही है. बचे हुए कार्यों को भी हम पूरा करने में लगे हुए हैं.

आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये- सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने कहा कि पुराने लोग नयी पीढ़ी के लोगों को आपस में प्रेम से रहने की प्रेरणा दें. आप लोग आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये. बिना मतलब के कोई झगड़ा- झंझट नहीं करे, इसका ख्याल रखिये. आपस में मिलजुल कर रहियेगा तो बिहार और आगे बढ़ेगा.

अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना

मुख्यमंत्री ने पुनपुन प्रखंड जोल बिगड़ा, धनरूआ प्रखंड के ससौना और फतुहा प्रखंड के सोनारू में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आप लोगों से मिलने के लिए आये हैं. आप लोगों ने मुझे पांच बार यहां से सांसद बनाया था. पहले हम इस क्षेत्र में घूमते रहते थे. पिछले 16 वर्षों से बिहार की सेवा में लगे हुए हैं. जितना भी संभव था यहां के लिए हमने सब कुछ करवाया है. अभी हाल ही में आकर हमने एक-एक चीज को देखा है और इसको लेकर गाइडलाइन भी दी है.

Also Read: बिहार में सोना, कोयला व क्रोमियम का होगा खनन, भागलपुर और जमुई के अलावे इन जिलों में है चौंकाने वाली हकीकत
इन स्थानों का किया भ्रमण

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बभनपुरा, बेहरावां, राजघाट, चकियापर, नेवां, पुरैनियां, बसियावां, पिपरा, कल्याणचक, बाजितपुर, नेतपुरा, पोठही, मियांचक, सुंदरपुर, लोदीपुर, तेतरी, सेवती, लालसाचक, सोनमयी, जमालपुर, देवकली, सहादत नगर, गवसपुर, बिंदौली, नंदाचक, बीबीपुर, सैदनपुर, मसाढ़ी, कंचनपुर सहित कई जगहों पर रुककर अपने पुराने साथियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ, फूल मालाओं और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. भ्रमण के दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर और जदयू नेता जर्नादन सिंह, जदयू नेता रविन्द्र सिंह, जदयू नेता अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

रेल लाइन के पश्चिम भी सड़क बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे केंद्र सरकार में मंत्री थे तो गया जाने के लिए इसी रूट से सड़क बनवायी गयी. इस क्षेत्र के आवागमन को और आसान बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से भी सड़कें बनायी गयीं. रेल लाइन के पश्चिमी इलाके के लिए भी कहा है कि वहां भी सड़क बनायें. उन्होंने कहा कि मन में काफी समय से यह बात थी कि एक बार हम आपके बीच में आयें लेकिन इसी बीच कोरोना का तीसरा दौर शुरू हो गया. हम भी कोरोना से पीड़ित हो गये थे.

आप हमें भूलियेगा नहीं न?- सीएम

सीएम ने कहा कि हमने सभी लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना और सभी लोगों के आवेदन को ले लिया गया है. यहां आकर और आप सबसे मिलकर काफी खुशी हुई है. यहां हम आते-जाते रहे हैं, आप हमें भूलियेगा नहीं न? आप लोगों ने जो मुझे प्रेम और स्नेह दिया है, उसे हम जब तक जीवित हैं, कभी भी भूल नहीं सकते हैं. अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे. मेरा मन किया कि एक बार हम इस इलाके का चक्कर लगा लें तो आपके बीच आज आ गये.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें