25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार कप सॉफ्ट टेनिस लीग में भोजपुर के नीतीश और मेधावी चैंपियन

सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में आयोजित द्वितीय बिहार कप सीनियर डिविजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप- 2025-2026 का का सोमवार को समान हुआ. दो दिनों की इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के एकल भोजपुर के नीतीश कुमार चैंपियन बने.

पटना. सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में आयोजित द्वितीय बिहार कप सीनियर डिविजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप- 2025-2026 का का सोमवार को समान हुआ. दो दिनों की इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के एकल भोजपुर के नीतीश कुमार चैंपियन बने. फाइनल में नीतीश ने पटना के कार्तिक आगासी को 3- 2 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. तीसरे स्थान पर पटना के सत्यम और भोजपुर के होशियार सिंह सागर रहे. महिला वर्ग का खिताब भी भोजपुर की मेधावी कृति ने जीता. फाइनल में मेधावी ने दिव्या कुमारी 3- 0 पराजित किया. तीसरे स्थान पर भागलपुर की एंजेल और पटना कि त्रिशा कुमारी रही. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर बिहार ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष और बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के सचिव अखौरी विश्वदीप, साॅफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद, महासचिव धर्मवीर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel