ePaper

Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनेंगी मैथिली ठाकुर? जानिये मशहूर गायिका ने क्या दिया जवाब

19 Nov, 2025 3:17 pm
विज्ञापन
Nitish Cabinet Maithili Thakur become minister know famous singer reaction

मैथिली ठाकुर

Nitish Cabinet: अलीनगर विधानसभा की नई विधायक मैथिली ठाकुर से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या उन्हें कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है? इस पर मैथिली ठाकुर ने कहा, पार्टी की तरफ से जो भी आदेश दिया जायेगा, उसका पालन करूंगी.

विज्ञापन

Nitish Cabinet: 20 नवंबर को 10वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में आज अलीनगर विधानसभा की नई विधायक मैथिली ठाकुर पूरे जोश में नजर आई. उन्होंने कहा, हमारे लिये आज का दिन बेहद बड़ा है. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया, जिसका मैं सम्मान करूंगी. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से जो भी आदेश दिया जायेगा, उसका पालन करूंगी.

मंत्री बनने की उम्मीद से जुड़े सवाल पर क्या बोली?

दरअसल, आज विधायक दल की बैठक में मैथिली ठाकुर पहुंची थी. यहां उन्होंने कुछ गीत भी सुनाए. एक अलग अंदाज में मैथिली ठाकुर नजर आई. साथ ही इस दौरान मैथिली ठाकुर से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या उन्हें कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है? इसके जवाब में मैथिली ठाकुर ने कहा, मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं. पार्टी की तरफ से जो कुछ भी आदेश दिया जायेगा, उसका मैं पूरी निष्ठा के साथ पालन करूंगी. मंत्री बनना या नहीं बनना, यह पार्टी डिसाइड करेगी.

मैथिली ने एक बार फिर दोहराई अपनी बात

इस दौरान मैथिली ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिये अच्छा काम करने की बात दोहराई. इससे पहले भी मैथिली ठाकुर ने यह कहा था कि सबसे पहले वह उन वादों को पूरा करेंगी, जो उन्होंने चुनाव से पहले अपनी जनता से की थी. ऐसे में आज उन्होंने एक बार फिर यह साफ किया कि वे किसी भी तरह की अटकलों में नहीं पड़ना चाहती हैं और पार्टी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है.

मैथिली ठाकुर 20 नवंबर को करेंगी परफॉर्म

दूसरी तरफ 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. खास बात यह है कि समारोह में सांसद मनोज तिवारी और अलीनगर विधानसभा की नई नवेली विधायक मैथिली ठाकुर के परफॉर्मेंस होंगे. जानकारी के अनुसार, लगभग दो घंटे उनका कार्यक्रम होगा. जिसमें बिहार की संस्कृति की झलक दिखेगी. गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.

Also Read: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में मनोज तिवारी और मैथिली ठाकुर करेंगे परफॉर्म, जानिये आम लोगों के लिए क्या है व्यवस्था

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें