23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के नील आर्यन ने जीता मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पटना के नील आर्यन ने "रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड" 2022 का खिताब जीता है. खिताब जीतने के बाद नील आज पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नील के प्रशंसक भारी मात्रा में उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.

बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यह बात एक बार फिर से पटना के रहने वाले नील आर्यन ठाकुर ने साबित कर दी है. नील ने “रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड” 2022 का खिताब जीता है. खिताब जीतने के बाद नील आज पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नील के प्रशंसक भारी मात्रा में उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे नील के प्रशंसकों ने ढोल नगाड़े, फूल माला और गुलदस्ते के साथ हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया.

मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड का जीता खिताब 

पिछले 5 अक्टूबर को संपन्न हुए रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित की गई थी, जिसमें 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कई राउंड पार करने के पश्चात बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले नील आर्यन ठाकुर ने “मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड” का खिताब जीता.

Undefined
पटना के नील आर्यन ने जीता मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत 4
मोटापे के शिकार थे नील 

अरुण ठाकुर एवं भारती ठाकुर के पुत्र नील आर्यन ठाकुर का जन्म पटना में हुआ. नील के पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा में हैं जबकि माता गृहिणी हैं. नील की छोटी बहन आकांक्षा अरुण मैनचेस्टर इंग्लैंड में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. नील ने बताया कि किशोरावस्था में वे मोटापे के जबरदस्त शिकार हो गए थे परंतु अपने दृढ़ संकल्प, लगन और कड़ी मेहनत से उन्होंने अपना कायाकल्प किया.

Undefined
पटना के नील आर्यन ने जीता मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत 5
इटली से की है पढ़ाई 

नील आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी भागलपुर से हुई, जबकि इटली के मिलान से इन्होंने इंडस्ट्रियल डिजाइन से स्नातक किया और नर्सी मूंजी मुंबई से एमबीए का कोर्स किया. गैर फिल्मी परिवार से संबंध रखने वाले नील ने मुंबई में रहकर फैशन मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ने का निर्णय लिया ,” रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड “2022 का खिताब हासिल करने से पूर्व नील 2019 में डॉलीवुड मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके हैं ,कई विज्ञापन फिल्मों में काम करने के साथ नील आर्यन ” मिस यूनिवर्स हरनौत कौर संधू” के साथ म्यूजिक एल्बम में काम कर चुके है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

अभिनय के क्षेत्र में परिपक्वता लाने के लिए नील थिएटर से भी जुड़े रहे हैं. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के कारण “रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड” 2022 का खिताब हासिल करने वाले बिहार के प्रथम युवा होने का गौरव प्राप्त किया है. नील अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को देते हुए कहते हैं कि उन्हें हमेशा परिवार का भावनात्मक सहयोग और समर्थन मिलता रहा है. इस शानदार सफलता के पश्चात नील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले “मिस्टर मॉडल वर्ल्ड वाइड” में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मूल रूप से सहरसा के हैं रहनेवाले 

मूल रूप से सहरसा जिले के चैनपुर गांव के रहने वाले नील आर्यन ठाकुर की इस सफलता से ना सिर्फ सहरसा में हर्षोल्लास का माहौल है बल्कि नील ने बिहार के गौरवशाली इतिहास में एक कड़ी और जोड़ दिया है. इस मौके पर मौजूद नील के चाचा भगवान ठाकुर, निरंजन ठाकुर, संजीव ठाकुर, मनोज ठाकुर ने नील के सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel