संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड सीपी ठाकुर रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रह कर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली 16 वर्षीया छात्रा अनामिका गुप्ता ने खुदकुशी कर ली. उसने फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूलकर अपनी जान दे दी. इस घटना को उसने उस समय अंजाम दिया, जब उसकी रूम पार्टनर कोचिंग गयी थी. छात्रा मूल रूप से औरंगाबाद के दाउदनगर की रहने वाली थी. उसके पिता धमेंद्र कुमार गुप्ता कारोबारी हैं. बताया जाता है कि रूम पार्टनर जब वापस लौटी तो कमरा को अंदर से बंद पाया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस पहुंची और दरवाजा को खोला गया. छात्रा अंदर फांसी के फंदे में लटकी हुई थी और मृत हो चुकी थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है. कारणों को लेकर जांच की जा रही है. छात्रा अपने हॉस्टल के बगल में स्थित एक कोचिंग पढ़ने जाती थी. लेकिन वह मंगलवार को वहां नहीं गयी. पुलिस के अनुसार छात्रा किसी बात को लेकर परेशान थी और लगातार अपने परिजनों से बात करती थी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष के अनुसार पिता से भी पूछताछ की गयी है, लेकिन उन्होंने भी किसी बात की जानकारी नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

