संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज इतिहास विभाग द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जयदेव मिश्र ने बिहार के विशेष संदर्भ में अगस्त क्रांति के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से गुमनाम नायकों को चिह्नित कर उनके योगदान को उजागर करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतरता को बनाये रखने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ श्यामल किशोर ने छात्र-छात्राओं को विभागीय गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ नूपुर के द्वारा किया गया, जिन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपनी ऐतिहासिक विरासत को जानने और उनसे प्रेरणा लेने का मौका मिलता है. डॉ प्रशांत ने मुख्य वक्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विषय की संक्षिप्त जानकारी दी. भारत छोड़ो आंदोलन में युवा वर्ग के विशेष योगदान पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुंद कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के सम्मानित शिक्षक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही. अंतर संवाद सत्र में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है