22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह सितंबर को होगी एनडीए की परीक्षा, इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा जरूरी…

पटना. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) के द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा छह सितंबर को होने वाली है. राज्य में उक्त परीक्षा को लेकर पटना विश्वविद्यालय समेत कई अन्य विश्वविद्यालय व कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं. विश्वविद्यालयों के लिए यह परीक्षा अपने केंद्रों पर कराना एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि अभी से ही वे इसके लिए कमर कस रहे हैं. साथ ही कॉलेजों के लिए यह सीखने का भी मौका होगा, क्योंकि उक्त परीक्षा में अपनाये गये नियम को वे विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं में भी अपनायेंगे.

पटना. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) के द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा छह सितंबर को होने वाली है. राज्य में उक्त परीक्षा को लेकर पटना विश्वविद्यालय समेत कई अन्य विश्वविद्यालय व कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं. विश्वविद्यालयों के लिए यह परीक्षा अपने केंद्रों पर कराना एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि अभी से ही वे इसके लिए कमर कस रहे हैं. साथ ही कॉलेजों के लिए यह सीखने का भी मौका होगा, क्योंकि उक्त परीक्षा में अपनाये गये नियम को वे विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं में भी अपनायेंगे.

एडमिट कार्ड व एक फोटो आइडी प्रुफ साथ एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर

परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी किये गये हैं, जिसे छात्रों व परीक्षा केंद्रों दोनों को ही प्रॉपर फॉलो करना जरूरी है. छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है. लेकिन कहने पर पहचान के लिए उन्हें मास्क थोड़ी देर के लिए उतारनी होगी.

Also Read: भूमि दखल-कब्जा प्रमाणपत्र लेने अब नहीं काटने होंगे दफ्तर के चक्कर, सीएम नीतीश ने ऑनलाइन सुविधा का किया शुभारंभ
सैनिटाइजर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, छात्र जो सैनिटाइजर का स्मॉल साइज बॉटल लायेंगे, वह ट्रांसपैरेंट होना चाहिए. मतलब अन्य रंग का सैनिटाइजर लाने पर उसे रखने नहीं दिया जायेगा. प्रवेश से लेकर परीक्षा हॉल तक सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. छात्रों को समय से एक घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा. एनडीए में दो पेपर की परीक्षा होगी. पहला गणित व दूसरा जेनरल एबिलिटी. छात्रों को एडमिट कार्ड व एक फोटो आइडी प्रुफ साथ में रखना होगा.

एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहा पटना विवि

विवि यूपीएससी की एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रही है. कई कॉलेजों में इसको लेकर सेंटर बनाये गये हैं. उक्त परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है. यह हमारे लिए इसलिए भी जरूरी है कि इसको वॉच करके, ऐसी ही व्यवस्था के साथ विवि की परीक्षाएं कराने में भी मदद मिलेंगी.

कर्नल मनोज मिश्र, रजिस्ट्रार, पीयू

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel